जब मैंने पहली बार एक रोड एक्सिडेंट देखा तो रूह काप गयी
कभी सोचती चालक की गलती थी, कभी सोचती उस जल्दी में सड़क पार करते इंसान की शायद।
जब कुछ ही दिनों में दूसरी बार फिर तीसरी बार और फिर हर २-३ दिन में १ ,
लगा ओह भगवान् क्या इंसान की जान की कीमत कुछ भी नहीं ।
तो क्यों ये इंसान दूसरे इंसान को रौदते निकल जाते हैं, क्या उन्हें ये डर नहीं रह गया
की अपनी करनी का फल भोगना पड़ता है। शायद इसीलिए लोगों ने धर्मं बनाये थे
ताकि लोगों के दिल में कुछ तो प्यार होगा इंसान से, और डर होगा कुछ भी गलत करने से,
पर अब तो इंसान खुद को धर्मं और भगवान् से बढ़के मानने लगा है ।
कल की ही बात है ओउटर रिंग रोड सबसे भीडभाड की रोड पे एक भी बल्ब नहीं जल रहा था
धुत अँधेरे में लोग रास्ता पार कर रहे थे , और खुद को रोड एक्सिडेंट में स्वाहा कर रहे हैं
क्या है ये? क्या ये कोई सोची समझी चाल है ?
अब तो सुबह निकलते हुए भी डर लगता है जाने आज वापस लौट के घर पहुचेंगे या नहीं
हे भगवान् बहुत चला ली इंसानों ने अपनी मनमानी अब तो उन् पे लगाम लगाओ
वरना आपके बनाये इस खूबसूरत दुनिया को शमशान में बदलते देर नहीं लगेगी
सर्वे भवन्तु सुखिंह , सर्वे सन्तु निरामया
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु , माँ कश्चिद दुख्भाग्भावेत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment